वैश्य समाज ने किया कमल खेल महोत्सव में शामिल हुए मंत्रीयों एवं खिलाड़ियों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन

वैश्य समाज ने किया कमल खेल महोत्सव में शामिल हुए मंत्रीयों एवं खिलाड़ियों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन 

AVvXsEjbxHYZdi4cfgbBRazgd8M oqxTnXjJXUCH8ct LKVGRePXzIICa1IF9r2OotaBQuUwfn iz6ZyIqW1cXx4EbJzp2rXUsksabbdfd6pMusbN3TcVBg JRiILVWHyon7QiXP370SSyd9hhUUFk4xo8vdvHpR XI mwJOudaZ1PPxTr9 kteUVQKD5A=s320


लोकमतचक्र.कॉम। 

हरदा : आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर हरदा में कमल युवा खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ इस अवसर पर आयोजन में शामिल होने पधारे खिलाड़ियों और मध्य प्रदेश के मंत्रीगणों का अभिनंदन वैश्य समाज हरदा द्वारा किया गया। खेल महोत्सव के प्रारंभ में नगर में निकाले गए मार्च पास्ट में शामिल खिलाड़ियों ओर मध्यप्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल, ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 

AVvXsEj4r Yg 5iUAAwjiZxDEeUKfjOfqLnQZVuBtkqWxdEQZ5zySgOjzMTnW8MduGM6JGLDoYMcW7DY562RE4nF6AZq CieIMwfsb54UNxZZb2 25r9fzkiOX3D9utB8aVl9IEk Ry6DuN57PsSPTF5vxXMPOcLyu6 WIrOCjaeTfFSbMeriB0heKXxQ=w400 h236

इस दौरान वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी केशव बंसल, तहसील अध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल तथा राहुल अग्रवाल, नितिन (डालू) अग्रवाल, शुभम सोमानी, अभय अग्रवाल सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे। गौरतलब है कि यह खेल महोत्सव स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी 2022 तक जारी रहेगा। इस आयोजन में करीब ढाई हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे  हैं। हरदा नगर के स्टेडियम में आयोजन के लिए व्यापक रूप से तैयारी की गई है।

Scroll to Top