देश के लिए मिसाल, किसानों के लिए सौगात बनी मेरी फसल पर मेरा अधिकार योजना

देश के लिए मिसाल, किसानों के लिए सौगात बनी मेरी फसल पर मेरा अधिकार योजना

कर्नाटक राज्य ने एक वर्ष पहले लागू की थी किसानों की फसल गिरदावरी के लिए यह योजना, क्या है योजना जानने के लिए पढ़े…

AVvXsEhNu5j36BJah7HAcjFgmAgNoBDgvIukhSBpT6XYrTjW2jI2jN3jd2CjY87zgLky7aXATzy7abL 1G4QsApP


लोकमतचक्र.कॉम।

बेंगलूरुकर्नाटक राज्य द्वारा एक वर्ष पहले लागू की गई किसानों की फसल गिरदावरी के लिए मेरी फसल पर मेरा अधिकार योजना वरदान बन गई है। इससे किसानों को फायदा भी हुआ और सरकार के काम में सुविधा भी मिली है। मेरी फसल पर मेरा अधिकार योजना के अंतर्गत फसलों की समीक्षा में अभी तक राज्य के 88 फीसदी किसानों ने उनके फसल के साथ तस्वीर खींचकर इसे कृषि विभाग की ओर से विकसित एप के साथ जोड़ दिया है। 

कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि कृषि विभाग का यह ऐप सबके लिए मिसाल बन गया है। अन्य राज्य सरकारों ने भी इसकी सराहना करते हुए इसका विवरण मांगा है। पहले फसलों की समीक्षा के कार्य में किसानों की कोई भूमिका नहीं थी। इस ऐप के कारण अब किसानों को ही उनकी फसल की समीक्षा का अवसर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष 15 अगस्त को जारी इस योजना में राज्य के 88 फीसदी किसानों की सहभागिता एक नया कीर्तिमान है। पहले इसमें काफी समय लगता था कई किसान छूट जाते थे लेकिन अब ऐप के माध्यम से सभी जिलों में फसलों की समीक्षा रिपोर्ट महज दो माह में मिल सकेगी।

Scroll to Top