जिम्मेदार स्कूल : कड़ाके की ठंड को देखकर एक प्रायवेट स्कूल ने दोपहर में ही कर दी थी रविवार तक की छुट्टी

जिम्मेदार स्कूल : कड़ाके की ठंड को देखकर एक प्रायवेट स्कूल ने दोपहर में ही कर दी थी रविवार तक की छुट्टी 

1672934183 picsay


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । कड़ाके की ठंड को देखते हुए शहर के एक प्राइवेट स्कूल एक्सेल हाईट्स ने दोपहर में ही बच्चों के पालकों को संदेश प्रसारित करके आगामी दो दिवस के लिए छुट्टी घोषित कर दी थी। यह स्कूल प्रबंधन की दूरदर्शिता ओर बच्चों के प्रति जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है। स्कूल प्रबंधन द्वारा पालको को भेजे संदेश में कहा गया था कि वर्तमान में मौसम ओर बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए रविवार तक स्कूल बंद रहेंगे ।  एक और जहां एक्सेल हाइट्स स्कूल ने अपनी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए आगामी दो दिवस अवकाश घोषित किया वहीं नगर के काफी स्कूल कलेक्टर के आदेश की प्रतिक्षा करते रहे।

1670213587 picsay

Scroll to Top