गौशाला में भागवत कथा करने से 100 गुना फल मिलता है – पंडित दाधीच

गौशाला में भागवत कथा करने से 100 गुना फल मिलता है – पंडित दाधीच

श्री दयोदय गौशाला में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा हुई प्रारंभ 

AVvXsEg2WM6jlST6KF5dS9aA29q7vRKDnG4YZ6bgettUWFah7g GQeCh3BSA7g9h3EXA2PLHi1m9Y8EyzyNxfgclALjeZLCLMWN rUn57veUc9DhHGfsULmXLyYWTc oJsSkO


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा।  श्री दयोदय गौशाला मगरधा रोड पर श्रीमद भागवत कथा कलश यात्रा के साथ हुई ।कथा वाचक पंडित  लालाजी  दाधिच ने कहा कि गौशाला मे कथा सुनने से 100 गुना फल की प्राप्ति होती है। घर मे किया हुआ शुभ कर्म एक गुना फल देता है, उसी कर्म को आम की अमराई मे करने से दस गुना लाभ होता है। आम मे भगवान महादेव का वास है। वही कर्म गौशाला मे करें तो सौ गुना फल की प्राप्ति होती है। गौशाला मे कथा श्रवण की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए पंडित लालाजी दाधिच ने प्रथम दिवस की कथा को विस्तार देते हुए गायों की सेवा को महत्वपूर्ण कार्य  बताया। कथारंभ  के पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। व्यासपीठ के पूजन मे मुख्य यजमान राजू अग्रवाल, अमरसिंह मीणा, पूर्व प्राचार्य  एस.बी.चौधरी, सूरजमल मोहता, नीतेश बादर, अरविंद  अग्रवाल, अनूप जैन, राजू अग्रवाल,  श्याम ज्वेलर्स सहित बडी संख्या मे श्रद्धालुजन उपस्थित थे।

Scroll to Top