कोचर, वरद मूर्ति, कापसे, जैन समेत 17 SAS बने IAS, प्रमोशन का नोटिफिकेशन जारी

कोचर, वरद मूर्ति, कापसे, जैन समेत 17 SAS बने IAS, प्रमोशन का नोटिफिकेशन जारी

AVvXsEgL55ObapVC9YarUoQDXvo06 hIQYkFrtTTTvWD5YT4uWuPDbXmeIgSMN2Nk2fDSIRho2IVQe9ecNfTEx6Yn7CbxcHzYhbkcL4s8RXcdwtuX82X5hnknT1Fii3SrGd nWRBn2zT9POi9HmNA8EjVArHHcLYdRjbSloL 0t3m9VAcpu5YDdQB tIGg=w438 h640


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा आज मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के 17 अधिकारियों के भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन की अधिसूचना जारी की गई। विगत 20 दिसंबर को हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में 54 अधिकारियों के नामों के विचारों के उपरांत 17 अधिकारियों के नाम पर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हेतु मोहर लगाई गई।  विनय निगम को उच्चतम न्यायालय द्वारा वरिष्ठता प्रदान करने की आदेश उपरांत पदोन्नति प्रदान की गई है। इसके साथ ही सुधीर कोचर, दिलीप कापसे, बुद्धेश वैद्य, संजय जैन, वरद मूर्ति मिश्रा को भी आईएएस अवार्ड हुआ है।

Scroll to Top