MP में ऑनलाइन कंपनी अमेजन पर FIR दर्ज

MP में ऑनलाइन कंपनी अमेजन पर FIR दर्ज

गृहमंत्री ने दिये FIR दर्ज करने के निर्देश, क्या है मामला…? जानने के लिए पढ़े…

AVvXsEi1XFv2YMZfApfvAcO4IljZnEUG0oOwEE99MrsVAp5faOXwH5mNiqpVrojNIfnWHm 0SV3 JxEVXK07D 0CcNwQsmbyI5pzk3KxHVD0swlEy0kZ 2hoRkSSXTcpxpmEk4ESj00y xDQv44TELkAuKzD63m6 dbhXp69ydM2sQlJr0vYNdmg6I9Rfw=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : राष्ट्रध्वज का अपमान करने के मामले में ऑनलाइन कंपनी अमेजन पर मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की गई है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अमेज़न ऑनलाइन कंपनी पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अमेजन ऑनलाइन प्लेटफार्म के मालिक, प्रोप्राइटर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश डीजीपी को दिए हैं। यह एफआईआर अमेजन प्लेटफार्म पर रिपब्लिक सेल के नाम पर जूते पर राष्ट्रध्वज का उपयोग करने के मामले में दर्ज कराई जाएगी। मंत्री मिश्रा ने कहा है कि यह पीड़ादायी बात है। राष्ट्रीयता, राष्ट्र की भावना, राष्ट्र अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसे संज्ञान में लिया गया है। ध्वज संहिता का उल्लंघन होना इस मामले में पाया गया है। यह असहनीय है कि जूते तक में इसका उपयोग किया गया है। इसलिए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र को अपमानित करने वाला कृत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। DGP को निर्देश दिए हैं कि अमेज़न प्लेटफार्म के विरुद्ध FIR दर्ज करें। बता दें कि कंपनी ने राष्ट्रध्वज का उपयोग जूतों को रैप करने के लिए किया था।

Scroll to Top