अंडरगार्मेंट से भगवान का नाम जोड़ने के मामले में FIR के बाद कलाकार श्वेता तिवारी ने मांगी माफ़ी

अंडरगार्मेंट से भगवान का नाम जोड़ने के मामले में FIR के बाद कलाकार श्वेता तिवारी ने मांगी माफ़ी

लोकमतचक्र.कॉम।

AVvXsEjFGxBe AXvJsiqhXSLARV1gAqbevAnfOxNy5MHFlltOA29M4kx ubgeUkq0etHMcBeShNA6mMX78RASRvpdgwirtugqEts S7WD6Y9RLvCfdgYvxuuOd0XWf5fdaUud EdjgcKUuXaqKcdeeehahB54 EQSO9crUb FaelO7ddj9AVF1tGLVXIBA

भोपाल : टीवी कलाकार श्वेता तिवारी ने भगवान का नाम अंडर गारमेंट से जोड़े जाने के मामले में एफआईआर होने के बाद माफी मांग ली है। श्वेता ने एक स्टेटमेंट जारी कर विवाद पर अपनी चुप्पी भी तोड़ी है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में लिखा, ‘ये मेरे नोटिस में आया है कि मेरे को-स्टार के पिछले रोल को लेकर मेरे स्टेटमेंट को गलत समझ लिया गया और उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

जब उस बयान के कॉन्टेक्स्ट को समझा जाएगा तो पता चलेगा कि इस बयान में ‘भगवान’ सौरभ राज जैन के लिए उपयोग किया गया है जो कि अपने पिछले सीरियल में भगवान की भूमिका निभा चुके हैं। लोग एक्टर्स के कैरेक्टर के नामों से जुड़ जाते हैं, इसलिए मैंने मीडिया से बातचीत में वो उदाहरण दिया था, लेकिन इसे गलत समझा गया। मुझे इस बात का दुख है।’

श्वेता ने आगे लिखा, ‘मैं खुद भगवान में बेहद विश्वास करती हूं, इसलिए किसी को जाने-अनजाने में ऐसी बात कहकर धार्मिक भावनाएं ठेस पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था, लेकिन मुझे मालूम चला कि इससे अनजाने में ही लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ये जान लें कि मेरा अपने शब्दों या कामों से किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था, इसलिए मैं माफी मांगती हूं।’

ये कहा था श्वेता ने… ?

पिछले दिनों भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सामने श्वेता ने कह दिया था- सीरीज में ‘भगवान’ मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं। श्वेता की इस बात से विवाद हो गया था, लेकिन बाद में पता चला कि श्वेता जिस ‘भगवान’ की बात कर रही थीं, वो इस वेब सीरीज में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं

Scroll to Top