अंडरगार्मेंट से भगवान का नाम जोड़ने के मामले में FIR के बाद कलाकार श्वेता तिवारी ने मांगी माफ़ी
भोपाल : टीवी कलाकार श्वेता तिवारी ने भगवान का नाम अंडर गारमेंट से जोड़े जाने के मामले में एफआईआर होने के बाद माफी मांग ली है। श्वेता ने एक स्टेटमेंट जारी कर विवाद पर अपनी चुप्पी भी तोड़ी है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में लिखा, ‘ये मेरे नोटिस में आया है कि मेरे को-स्टार के पिछले रोल को लेकर मेरे स्टेटमेंट को गलत समझ लिया गया और उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
श्वेता ने आगे लिखा, ‘मैं खुद भगवान में बेहद विश्वास करती हूं, इसलिए किसी को जाने-अनजाने में ऐसी बात कहकर धार्मिक भावनाएं ठेस पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था, लेकिन मुझे मालूम चला कि इससे अनजाने में ही लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ये जान लें कि मेरा अपने शब्दों या कामों से किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था, इसलिए मैं माफी मांगती हूं।’
ये कहा था श्वेता ने… ?
पिछले दिनों भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सामने श्वेता ने कह दिया था- सीरीज में ‘भगवान’ मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं। श्वेता की इस बात से विवाद हो गया था, लेकिन बाद में पता चला कि श्वेता जिस ‘भगवान’ की बात कर रही थीं, वो इस वेब सीरीज में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं