राजनेताओं के बयान: कमल पटेल ने कमलनाथ को नाग, दिग्विजय को सपेरा बताया, कांग्रेस ने भी मंत्री पटेल को बन्दर कहा
कमल पटेल शनिवार को इंदौर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस को तबियत से निपटाया, जो विधायक कांग्रेस में रहते हुए कुछ वोटों से जीते थे, बीजेपी में आने के बाद वह 5 से 7 हजार वोटों से जीते इससे साफ समझा जा सकता है कि भाजपा जनता के लिए जनता की सेवा में हमेशा तत्पर है।
इसी दौरान मंत्री कमल पटेल ने कमलनाथ को नाग और दिग्विजय सिंह को सपेरा कहा… उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को फंसाया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पटेल के इस बयान के बाद उनकी तुलना बंदर से करते हुए कहा कि हमारे नेताओं के लिए जिस भाषा का उपयोग होगा, हम भी उसी भाषा में जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री बड़बोले हैं। हमेशा अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हैं। हम उनकी तुलना उस बंदर से करते हैं जो उछल-कूद तो खूब करता है पर जिम्मेदारी से भाग जाता है। किसान ओलावृष्टि से परेशान हैं। सात दिन में सर्वे कराकर दस दिन में मुआवजा दिलाने का दावा किया गया था लेकिन अभी तक प्रक्रिया ही शुरू नहीं हुई है। किसान खाद और बिजली के बढ़े हुए बिल से परेशान हैं लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।