नेशनल गेम्स में हेण्डबॉल के लिये हरदा से ऋषि का मध्यप्रदेश की टीम में हुआ चयन

नेशनल गेम्स में हेण्डबॉल के लिये हरदा से ऋषि का मध्यप्रदेश की टीम में हुआ चयन

IMG 20231103 201040


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। भारत सरकार खेल युवा कल्याण मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा 37वां नेशनल गेम्स गोवा 26 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक गोवा में आयोजित किया जा है, जिसमें हैण्डबॉल खेल विधा का आयोजन 5 से 9 नवम्बर तक आयोजित होगा। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हरदा सुश्री उमा पटेल ने बताया कि जिले के हैण्डबॉल ग्राउण्ड से ऋषि परसाई का नेशनल गेम्स के लिये चयन हुआ है, ये हमारे जिले के लिये बड़े गौरव की बात है कि ऋषि परसाई पिता श्री विनय परसाई म.प्र. की टीम में भाग लेकर जिले का नाम रोशन करेंगे। उनकी इस उपलब्धि के लिए जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी हरदा सुश्री उमा पटेल सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

IMG 20231013 121309

Scroll to Top