धोखाधड़ी के प्रकरण में बचाने के लिए महिला से दूसरी बार रिश्वत लेते हुए एसआई को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया

धोखाधड़ी के प्रकरण में बचाने के लिए महिला से दूसरी बार रिश्वत लेते हुए एसआई को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया

लोकमतचक्र.कॉम।

जबलपुर। धोखाधड़ी के प्रकरण से बचाने के लिए महिला से दूसरी बार रिश्वत ले रहे उप निरीक्षक को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना डुमना नेचर पार्क काफी हाउस की है। गुरुवार दोपहर काफी हाउस में रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद लोकायुक्त टीम उप निरीक्षक को लेकर सर्किट हाउस क्रमांक-2 पहुंची जहां उससे पूछताछ कर कार्रवाई के दस्तावेज तैयार किए गए। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि ग्वारीघाट निवासी दुर्गा चौधरी 23 वर्ष की शिकायत पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि दुर्गा महिला डायनामिक बेनीफीसियर एकार्ड प्राइवेट लिमिटेड नामक नेटवर्किंग कंपनी में कार्य करती थी। निवेशकों से मिली शिकायत के बाद सात जनवरी को कंपनी के खिलाफ बेलबाग पुलिस ने कार्रवाई की थी। प्रकरण में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

AVvXsEihgjREPCNF427pkuyCkQQvyup5Erq n D3jacGz6kn9yQYEQ Ab8L8CLsjB6n9vgp3bI0meAT1GpK6ssvwUvxVTISa20SRLB HkzM6ENi9bX4no1Iuy5 UUpyx2tb0IegTV7fG9YLN1Pgd3kCtD ahkV0TQI7SvAClLvL5S4wrL9Ulv8MvwyIgcQ=s320

प्रकरण की विवेचना बेलबाग थाने के उप निरीक्षक राम सुहावन अनुरागी 31 वर्ष द्वारा की जा रही थी। प्रकरण की विवेचना के दौरान उप निरीक्षक अनुरागी ने दुर्गा चौधरी से संपर्क किया तथा उसे धोखाधड़ी के प्रकरण में फंसाने की धमकी दी कार्रवाई से बचाने के लिए उसने रिश्वत की मांग की। अनुरागी ने दुर्गा से पहली बार 35 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लिए। जिसके बाद उसकी लालच और बढ़ने लगी। उसने दुर्गा से 30 हजार रुपये और मांगे। तथा 25 हजार रुपये में सौदा तय किया। जिसके बाद दुर्गा ने लोकायुक्त एसपी संजय साहू से शिकायत की। एसपी साहू ने डीएसपी जेपी वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएसपी वर्मा के साथ निरीक्षक स्वप्निल दास, मंजू किरण तिर्की, कमल सिंह उइके, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक अतुल श्रीवास्‍तव, जुबेद खान, विजय बिष्ट, राकेश विश्वकर्मा, सोनू चौकसे, पंकज तिवारी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रजक कार्रवाई के लिए काफी हाउस पहुंचे। जहां उप निरीक्षक अनुरागी ने दुर्गा को रिश्वत की रकम लेकर बुलाया था। अनुरागी ने जैसे ही रिश्वत की रकम हाथ में ली घात लगाए बैठी लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Scroll to Top