खुशियों की दास्तां : नई पद्धति से की उद्यानिकी फसल उत्पादन किया, तो घर में आई समृद्धि

खुशियों की दास्तां : नई पद्धति से की उद्यानिकी फसल उत्पादन किया, तो घर में आई समृद्धि

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले के तहसील खिरकिया के ग्राम बड़नगर निवासी किसान राजेश सारण सिंचाई का साधन न होने के कारण परंपरागत तरीके से खेती कर किसी तरह जीवकोपार्जन कर रहे थे। परम्परागत खेती के कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। राजेश को उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप संयंत्र स्थापना के लिये सहायता मिलने की योजना के बारे में बताया तो वह तुरन्त तैयार हो गया। 

AVvXsEgLGSjShYK mW97GEK4MSXL6eIcETcYEATwRkKto2ANgnN1rKeTsV7WRJYEyQqIa2gRuqmKnoaj7PBO 8WAQq8avGRiNg2U953LdZMxm65EMXXWSuLfCiIYzZ

किसान राजेश ने उद्यानिकी विभाग में जाकर उक्त सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन कर दिया और कुछ ही दिन में उनका प्रकरण स्वीकृत भी हो गया, जिससे उनके खेत में ड्रिप संयंत्र सुविधा उपलब्ध हुई। किसान राजेश बताते है कि पहले परम्परागत खेती करते थे तो उतनी आय नहीं होती थी, जितनी अब उद्यानिकी फसल लेने के बाद होती है। उन्होने बताया कि उद्यानिकी फसल के साथ-साथ ड्रिप पद्धति से सिंचाई की तो खेत में बम्पर उत्पादन हुआ और आय लगभग डेढ़ गुना बढ़ी है, जिससे परिवार में समृद्धि आई है और घर में सभी लोग बहुत प्रसन्न है।

Scroll to Top