उचित मूल्य की दुकान नियमित रूप से न खोलने की शिकायत पर कलेक्टर ने 3 सैल्समेन पर लगाया अर्थदण्ड

उचित मूल्य की दुकान नियमित रूप से न खोलने की शिकायत पर कलेक्टर ने 3 सैल्समेन पर लगाया अर्थदण्ड 

लोकमतचक्र.कॉम

हरदा : तहसील अंतर्गत ग्राम धुरगाड़ा, कनारदा, भाटपरेटिया ग्राम की उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समेन द्वारा नियमित रूप से दुकान न खोलने की शिकायत गत दिनों कलेक्टर ऋषि गर्ग के भ्रमण के दौरान प्राप्त हुई थी, जिस पर एसडीएम हरदा ने कार्यवाही करते हुए तीन दुकानदारों पर 5-5 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाने के आदेश जारी किये है। 

AVvXsEgwBRAofi6yFOegX P 4gfdXKsIUR1kTAQXIoKlSfBY2AcbQrui9QQFYkBmifWSPSwOlr1ljk41CUCuNmQUJyffOOtNapl oe3HVDiuJVnq0n3FsNyn2owX0mfD DMy7MHjLb2MlXMnA9zyxLjZew6kZkHx6aVlDcSsw3ExXC RXj8nLW0es29Piw=s320

जारी आदेश अनुसार पीडीएस कंट्रोल आर्डर की कंडिकाओं के अधीन उचित मूल्य दुकान धुरगाड़ा के सैल्समेन जितेन्द्र राजपूत, उचित मूल्य दुकान कनारदा के सैल्समेन दीपक उपाध्याय व भाटपरेटिया की उचित मूल्य दुकान के सैल्समेन इमरान खान पर 5-5 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया है। यह अर्थदण्ड नियमित रूप से उचित मूल्य दुकान नहीं खोले जाने एवं पीओएस मशीन से निकली पर्ची हितग्राहियों को नहीं दिये जाने के कारण लगाया गया है।

Scroll to Top