अतिक्रमण से बदहाल हुए नगर में कलेक्टर के प्रशासक बनने के व्यवस्था में सुधार के बने आसार

अतिक्रमण से बदहाल हुए नगर में कलेक्टर के प्रशासक बनने के व्यवस्था में सुधार के बने आसार

कल से जप्त होगा अतिक्रमणकर्ता का सामान

अवैध कालोनियों में भी जनता को मूलभूत सुविधाओं की दरकार

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : राजनेताओं के हस्तक्षेप ओर दखलंदाजी से अतिक्रमण के चलते बदहाल हो चुके नगर के बाजारों में एक बार फिर से व्यवस्था सुधरने के आसार बने हैं। नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नगर पालिका के प्रशासक पद पर कलेक्टर हरदा ऋषि गर्ग के विराजमान होने के पश्चात मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरदा द्वारा बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने और कठोर कार्यवाही किए जाने का पत्र जारी किए जाने से ऐसा लगा है कि आने वाले दिनों में हरदा नगर के बदहाल हो चुके बाजारों में व्यवस्थाएं सुचारू हो सकेंगी । इसके साथ बरसों से उपेक्षित नगर की अवैध कालोनियां जो कि जर्जर सड़क, नाली और अंधेरे में डूबी है के विकास की उम्मीद भी आम जनता में जागी है। ऐसी कॉलोनियों में रहने वाले लोग नगर पालिका को तमाम प्रकार के टैक्स/कर तो दे रहे हैं किंतु उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है।

AVvXsEjEw65eKYeTxpK6Pd6ssaSGzDQFZaEbjXN8u1FlD7ShoUtXd NS4xb4CQNe7XH8IIrP 9TQ2RJOn2lkGy8JtIRijhPTvh0oSbI299CLkUY jAzlHJksc4lwc9BMrskwajXc3o5M4XsjbQlLKBm95Bn5GHjKxKetGFLwOq7 ArBJLI7cLoiIu WUQ=w320 h400

मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने पत्र जारी कर मुख्य बाजार सड़क घंटाघर क्षेत्र के व्यवसायियों को सूचित किया कि वह अपना व्यवसाय अपने दुकान प्रतिष्ठान में ही करें । अपने व्यवसाय का सामान सड़क सार्वजनिक स्थल पर फैलाकर ना रखे। यादव ने बताया कि नगर पालिका एवं यातायात पुलिस द्वारा व्यावसायिक क्षेत्रों में आवागमन सुविधाएं बनाने रखने हेतु आगामी 2 दिनों के बाद सघन अभियान चलाया जाएगा । यदि कोई भी व्यवसाय प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई लाइन के बाहर सामान रखकर भेजता हुआ पाया गया तो संबंधित व्यापारियों का सामान जप्त कर लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण की करवाई पहले भी होती आई है पर कुछ समय बाद व्यापारी पुनः व्यवस्था बना लेते है ओर फिर से अतिक्रमण कर लेते है। वहीं कुछ तो दुकानदार तो अपनी दुकान के सामने गुमटी या ठेला लगाने तक के अच्छा खासा रूपया वसूलते है ।

Scroll to Top