2 आरोपी छः-छः माह के लिये जिला बदर करने के आदेश जारी

2 आरोपी छः-छः माह के लिये जिला बदर करने के आदेश जारी

AVvXsEgNo1Sf3wIIh0Oo8Hzxb7CkIWdJ4wqaShyb 78T2QpAJ9aLborkkuzFHeQUbLnqYJvgvuFxdJDzsKjxjBdBUgVpUVGM1tz5 wYW4pcdfltcfV2dIH49wabFJDUbNEKKOEbZo82XGqEo6EykZSUqrhgMqWumRNOMIXNNERmjFIYCVZRkOVYvD DeMA=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कुल 2 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए है। इन दोनों आरोपियों को 6-6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। जारी आदेश अनुसार आरोपी संतोष पिता लखन बलाई निवासी सोडलपुर तथा अजय उर्फ डब्बा पिता मोहन राठौर निवासी टिमरनी को छह छह माह के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश अनुसार ये आरोपी निष्कासन अवधि में ना केवल हरदा जिले में, साथ ही पड़ोसी जिलों होशंगाबाद बेतूल खंडवा देवास सीहोर की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी आरोपियों को 48 घंटे की समय सीमा में हरदा व पड़ोसी जिलों की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए गए हैं।

Scroll to Top