कल रविवार को होंगे श्री दयोदय पशुधन संरक्षण समिति हरदा के चुनाव
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : उत्कृष्ट तरीके से गौ सेवा कर रही हरदा नगर की श्री दयोदय गौशाला समिति के चुनाव कल दिनांक १३ मार्च 22 रविवार को गौशाला परिसर मगरधा रोड पर संध्या ४बजे से संपन्न होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए दयोदय गौशाला समिति के सचिव सत्यनारायण शर्मा एवं संयोजक अनूप बजाज जैन ने बताया कि समिति के चुनाव में संयोजक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव सहित ५ कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होंगे। समिति के सहसचिव ज्ञानेश चौबे ने सभी सदस्यों को उपस्थित रह कर चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अव्हान किया है।