अपहरण के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार अपहरण में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने की बरामद

अपहरण के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार, अपहरण में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने की बरामद

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/टिमरनी (विजयसिंह ठाकुर) : टिमरनी पुलिस द्वारा  अपहरण के मामले में फरार दो आरोप की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार की जब्ती कर आरोपी गण को न्यायालय पेश किया गया । न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया।

AVvXsEhdk OW4UP8rPlHdYWNFozZjPK WqpVfZH4eCFOlNMACKuEW7U4kwXajytMbZbhKlWXl4E7upuWgS2Zle2Lh 2tVQWZ wE13fNJYN8rItCSuKLcgwXfd0xseP0b0IaH9NQX1XOe0XS9H8cC2ziHG7e5PBZO9eIN MKSSkcATnzZId1v9sLx9 EE1g=s320

घटना यूं है कि दिनांक 08 ओर 09 मार्च की दरमियानी रात फरियादिया मायाबाई पति रामरतन कौशल उम्र 45 साल निवासी ग्राम पीपल्या कला की रिपोर्ट पर अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर बंद कर प्रकरण के चार आरोपी की गिरफ्तारी दिनांक 10 /3/02022 को की गई । प्रकरण के फरार दो आरोपी की तलाश पतारशी हेतु पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी टिमरनी के निर्देशन में थाना प्रभारी सुशील पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

AVvXsEi t UidH61OvxveTFd5M0uVECCVtGDcMN6xghPTlXYWdVdklwK4RLZ2i 1aKkRigMCbYLB6ep9C3AaZ5BptWeGaAFetPJkKfN9iM ddqx1YxRLjGozio0dom3hwgrrXwX9KCXYzmypPce0dJ7MF1juEhoA6JlCQodJX7 ZKgDydyQr13V37iXXg=w187 h200

पुलिस टीम ने कर दिनांक 11 मार्च को खनपुरा रोड नसरुल्लागंज के पास से फरार आरोपी जितेन्द्र पिता मनोहर कौशल 27 साल निवासी सरवरा कालोनी नसरूल्लागंज जिला सीहोर, सत्यम पिता मिश्रीलाल पवार 22 साल  निवासी निवासी रिषिनगर नसरूल्लागंज जिला सीहोर को  घटना में प्रयुक्त नीले रंग की शिफ्ट कार क्रमांक MP04CN5433  के सहित धनपुरा रोड नसरुल्लागंज से गिरफ्तार किया, एवं घटना में प्रयुक्त कार की जप्ती की गई है । आरोपी गणों को आज दिनांक 12/03/22 को माननीय न्यायालय पेश किया गया l  माननीय न्यायालय द्वारा दोनों आरोपी के जेल वारंट बनाए गए हैं दोनों आरोपी को जेल दाखिल किया गया है l

Scroll to Top