पंचायत सचिव के घर EOW का पड़ा छापा, आय से अधिक संपत्ति में चल रही कार्यवाही
मध्यप्रदेश में निकल रहे करोड़पति पंचायत सचिव, छापे से गाँव मे मचा हड़कंप
लोकमतचक्र.कॉम।
सतना । मध्यप्रदेश में EOW और लोकायुक्त की निरंतर कार्रवाई के बाद भी पंचायत और सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है । आए दिन कोई ना कोई करोड़पति निकाली रहा है। जबकि आज सुबह सुबह मध्यप्रदेश के सतना जिले की मैहर तहसील के घुनवारा क्षेत्र में एक पंचायत सचिव के घर ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मार दिया जहां पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई जारी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव के घर पर E.O.W. ने छापा मारा आय से अधिक की संपत्ति का खुलासा । सतना जिले के घुनवारा के पास महेदर में रामानुज त्रिपाठी पंचायत सचिव के घर पर रीवा E.O.W, टीम ने आज सुबह छापा मारकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी गई है, रामानुज त्रिपाठी के घर पर छापा पड़ने की जानकारी मिलते ही गांव में हलचल मच गई है ।