हिंदू नववर्ष गुड़ीपड़वा पर 2 अप्रैल को मनेगा हृदयनगर हरदा का गौरव दिवस : कृषि मंत्री कमल पटेल
मिडिया से चर्चा में कृषि मंत्री ने की घोषणा
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने आज सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि 2 अप्रेल गुड़ी पड़वा को हरदा नगर का गौरव दिवस मनाया जाएगा। मंत्री श्री पटेल ने इस दौरान कहा कि हृदय नगर हरदा को आदर्श शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से हरदा शहर का विकास किया जाएगा।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि 2 अप्रेल को सुबह वृक्षारोपण के साथ गौरव दिवस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। उन्होने कहा कि गौरव दिवस पर 2 अप्रेल की शाम को नेहरू स्टेडियम में भजन गायिका सुश्री आशा वैष्णव की भजन संध्या आयोजित होगी, और हरदा की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि हर वर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर हरदा का गौरव दिवस मनाया जाएगा।