5 आरोपी कलेक्टर ने किये जिला बदर, आदेश जारी…

5 आरोपी कलेक्टर ने किये जिला बदर, आदेश जारी…

Screenshot 20201003 134521 WhatsApp


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कुल 5 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए है। इनमें 3 आरोपियों को 6-6 माह के लिए, दो अन्य आरोपियों को एक- एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है ।  

       जारी आदेश अनुसार आरोपी राकेश पिता रामदीन बलाही उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 5 खिरकिया, नीलेश उर्फ लक्की शुक्ला पिता सुभाषचन्द्र शुक्ला निवासी वार्ड क्रमांक 5 हरदा रोड़ टिमरनी तथा दिनेश कौशल पिता नर्मदाप्रसाद कौशल उम्र 50 साल निवासी वार्ड क्रमांक 4 अमृतगंगा कॉलोनी टिमरनी को 6-6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। जबकि आरोपी अजय उर्फ अज्जू पिता मांगीलाल यादव उम्र 41 साल निवासी कुलहरदा हाल निवासी ग्राम रोलगांव व फारूख उर्फ शाहरूख पिता जमानत अली निवासी भटपुरा को 1-1 वर्ष के लिये जिला बदर किया गया है। जारी आदेश अनुसार ये आरोपी निष्कासन अवधि में न केवल हरदा जिले में, साथ ही पड़ोसी जिलों होशंगाबाद, बेतूल, खंडवा, देवास, सीहोर की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी आरोपियों को 48 घंटे की समय सीमा में हरदा व पड़ोसी जिलों की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए गए हैं।

Scroll to Top