2 आरोपी को किया कलेक्टर ने जिला बदर…।

2 आरोपी को किया कलेक्टर ने जिला बदर…

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर 2 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए है। इनमें बलराम कुचबंदिया निवासी टंकी मोहल्ला हरदा को 1 वर्ष के लिये तथा सुखराम पिता किशोर केवट निवासी छीपानेर को 6 माह के लिये जिला बदर किया गया है। जारी आदेश अनुसार ये आरोपी निष्कासन अवधि में ना केवल हरदा जिले में, साथ ही पड़ोसी जिलों होशंगाबाद बेतूल खंडवा देवास सीहोर की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी आरोपियों को 48 घंटे की समय सीमा में हरदा व पड़ोसी जिलों की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए हैं।

20201210 113157

Scroll to Top