पुरानी पेंशन बहाली के लिये राज्य कर्मचारी संघ ने दिया ज्ञापन

पुरानी पेंशन बहाली के लिये राज्य कर्मचारी संघ ने दिया ज्ञापन

भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के अखिल भारतीय आव्हान पर

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के अखिल भारतीय आव्हान पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आज संयुक्त कलेक्टर टी के सिंह को पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन सौपा गया । जिसमे मुख्य रूप से एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू की जाय अथवा एनपीएस के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन की गारंटी प्रदान की जाय जो अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत से कम न हो और पेंशन को प्राइस इंडेक्स के साथ जोड़ा जाय ।

1652360604 picsay

पेंशन स्कीम का विरोध करते हुए मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष महेश तिवारी एवं जिला सचिव अतुल शुक्ल  ने बताया कि यह पेंशन स्कीम सेवाकाल के बाद पेंशन की गारंटी नही देती ,इसमें महंगाई भत्ते की व्यवस्था न होने से कोई राहत की व्यवस्था नही है ,इस पेंशन योजना में आयु के अनुसार अतिरिक्त पेंशन का प्रावधान नही है, इसमें आश्रित को पेंशन का प्रावधान नही है ,इस पेंशन में कंपनसेशन की व्यवस्था नही है ,इस पेंशन में कंपलसरी रिटायर मेंट की व्यवस्था नही है साथ ही यह पेंशन बाजार पर आधारित स्किम होने के कारण इसमें अस्थिरता की स्तिथि बनी रहती है ।इसलिये एनपीएस को तत्काल बंद कर पुरानी पेंशन बहाल की जाय ।

1652360631 picsay

ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से भरतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद सोनी जिला। मंत्री मुकेश निकुम मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप रिछारिया, संभागीय सचिव गुलाब सिंह राजपूत ,जिला अध्यक्ष महेश तिवारी, जिला सचिव अतुल शुक्ल, कोषाध्यक्ष संतोष गौर,  ,ब्लाक अध्यक्ष जगदीश टेमले, तहसील अध्यक्ष दीपक तिवारी,ब्लाक सचिव महेश मीणा तहसील सचिव पल्लव ,   ठाकुर , मुकेश धामन्दे अलका चौहान ,,मंगेश राजवैद्य , ,जयनारायण कलम,नन्दराम क़स्दे,सत्यनारायण डोगरे,दुर्गाप्रसाद गुजरभोज,राम भरोस सोलंकी,अशोक कुमार देवराले, अरविंद रावत,जितेंद्र पटेल,विजय टेमले, के के शर्मा,एन पी नायरे, ज्ञानचन्द्र हरने, रामदेव ठाकरे,बसन्त  शर्मा,हरगोविंद दुबे,संतोष मालवीय,उमेश गुजर,रमेश मिश्रा, सुधीर सांगुले,सुरेश खोदरे,कृपा गौर,मंजुला राय, संगीत पँवार, विजयश्री इवने,भावना श्रीवास,निधि अग्रवाल,अतुल रघुवंशी,दिनेश सराठे,आर डी बरखडे,जी आर गौर,अरुण गुजरभोज संतोष कुमार सिंधना, मोहलाल पाटिल,उमेश चौहान,संजय पराशर,आदि सैकड़ो कर्मचारी शामिल थे ।

1652203757 picsay

Scroll to Top