आजादी के अमृत महोत्सव पर समाजसेवी मनाएंगे सेवा सप्ताह, लगेगा रक्तदान शिविर

आजादी के अमृत महोत्सव पर समाजसेवी मनाएंगे सेवा सप्ताह, लगेगा रक्तदान शिविर

IMG 20220512 WA0043


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी एवं समाजसेवियों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है।  कलेक्टर महोदय हरदा के आग्रह पर  मारवाड़ी अग्रवाल समाज ,वैश्य समाज ,जैन समाज , अग्रवाल समाज द्वारा 29 मई दिन रविबार को मारवाड़ी अग्रवाल धर्मशाला मेन रोड पर आयोजित किया जाएगा इस को  लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्रीमती उषा गोयल, महेश अग्रवाल ,सुरेंद्र जैन ,लखन अग्रवाल , अनूप अग्रवाल,  राजेश अग्रवाल, श्रीरिष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल के के ,नीलेश बंसल एवं दीपक नेमा उपस्थित रहे।

1652203757 picsay

Scroll to Top