जमीन नापने गए पटवारी के साथ दबंगों ने की मारपीट

जमीन नापने गए पटवारी के साथ दबंगों ने की मारपीट

पटवारी की शिकायत पर FIR हुई दर्ज, आरोपी फरार

1594617148 picsay


लोकमतचक्र.कॉम।

सागर : आदमी के मन मुताबिक कार्य नहीं हो तो वह किसी को नहीं छोड़ता है, ऐसे ही एक मामले में जिले के राहतगढ़ थाना इलाके में जमीन का सीमांकन करने गए पटवारी के साथ दबंंगों ने मारपीट कर दी। पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज का उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामला राहतगढ़ थाना के मढ़देवरा गांव का है। पटवारी कपिलदेव अहिरवार किसान गिरिराज शर्मा की जमीन नापने गए थे। इसी समय आरोपी आए और सीमांकन का विरोध करते हुए पटवारी के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद पटवारी ने राहतगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने आरोपी राहुल, शिवप्रसाद, अजब सिंह और सौरभ के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और हरिजन एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Scroll to Top