पंचायत आम चुनाव के आरक्षण की कार्यवाही के लिये कलेक्टर ने सौंपे दायित्व

पंचायत आम चुनाव के आरक्षण की कार्यवाही के लिये कलेक्टर ने सौंपे दायित्व

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2022 के लिये आरक्षण की कार्यवाही 25 मई को सम्पन्न कराने के लियेे अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे है। जिला पंचायत के सदस्यों तथा अध्यक्ष जनपद पंचायत के आरक्षण की कार्यवाही के लिये लेखाधिकारी जिला पंचायत हरदा प्रदीप वरकरे को प्रभारी अधिकारी तथा खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी लखनलाल बिल्लौरे को सहायक अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त सदस्य जनपद पंचायत हरदा के आरक्षण की कार्यवाही के लिये कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हरदा को प्रभारी अधिकारी तथा जिला समन्वयक एस.बी.एम. जिला पंचायत हरदा रजनीश शुक्ला को सहयोगी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

1637566058 picsay

कलेक्टर श्री गर्ग ने सदस्य जनपद पंचायत टिमरनी के आरक्षण की कार्यवाही के लिये अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग हरदा श्रवण गुप्ता को प्रभारी अधिकारी एवं लेखाधिकारी मनरेगा जिला पंचायत हरदा रामप्रकाश हुडे को सहयोगी तथा सदस्य जनपद पंचायत खिरकिया के आरक्षण की कार्यवाही के लिये प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हरदा अलकेश ठाकुर को प्रभारी अधिकारी तथा पंचायत समन्वयक अधिकारी जिला पंचायत हरदा हीरालाल गोहिया को दायित्व सौंपा हैं। उन्होने आरक्षण संबंधी कार्यवाही का कार्यवाही विवरण तैयार करने के लिये जिला परियोजना समन्वयक चेतूसिंह मरावी को दायित्व सौंपा है। साथ ही आरक्षण हेतु निर्धारित स्थल पर बैठक, पेयजल व्यवस्था तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था के लिये प्रभारी अधिकारी भंडार शाखा जिला पंचायत हरदा राधेश्याम जाट को दायित्व सौंपा है।

कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देशित किया है कि सहायक संचालक मत्स्य विभाग हरदा कमलेश खरे, जिला शिक्षा अधिकारी एल.एन. प्रजापति, सहायक कोषालय अधिकारी स्वप्निल माहेश्वरी आवश्यकतानुसार सहयोग के लिये उपस्थित रहेंगे।

Scroll to Top