जैन समाज ने किया समाज की एकमात्र नपा पार्षद एवं पत्रकारों का क्षमावाणी के अवसर पर सम्मान

जैन समाज ने किया समाज की एकमात्र नपा पार्षद एवं पत्रकारों का क्षमावाणी के अवसर पर सम्मान

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : श्री दिगंबर जैन समाज हरदा ने क्षमावाणी महापर्व के समापन के अवसर पर आयोजित क्षमा महोत्सव में नगर पालिका हरदा में जैन समाज की एक मात्र निर्वाचित पार्षद श्रीमती प्रीति सचिन सिंघई एवं कार्यक्रम में पधारे नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्वदेश गंगवाल एवं महेश भंवरे का सम्मान किया।

InCollage 20220912 194032629

उक्त जानकारी देते हुए हरदा जैन समाज के कोषाध्यक्ष राजीव जैन एवं सह सचिव संजय पाटनी ने बताया कि जैन समाज के द्वारा क्षमावाणी महोत्सव जो कि आचार्य श्री विद्यासागर भवन में आयोजित किया गया था में हरदा जैन समाज की एकमात्र पार्षद जो कि वार्ड नंबर 23 फखरूद्दीन अली से भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुई है का सम्मान आज पूरे समाज के द्वारा किया गया। एवं नगर वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान श्रीफल, दुपट्टा ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर उपस्थित जैन समाज के सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से अभिनंदन किया ओर कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया।

1651557346 picsay

Scroll to Top