ऑपरेशन एहसास : कोमल मूवी दिखाकर छात्र-छात्राओं को बताया गुड टच बेड टच

ऑपरेशन एहसास : कोमल मूवी दिखाकर छात्र-छात्राओं को बताया गुड टच बेड टच

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। आज स्कूल ऑफ एजुकेशन हरदा में बच्चों को अपनी सुरक्षा एवं सामाजिक परिवेश में स्वयं को सुरक्षित रखने हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाज को जागरूक करने हेतु  चलाये जा रहे ऑपरेशन एहसास के तहत कोमल मूवी के माध्यम से गुड टच बैड टच के संबंध में जानकारी ढ़ी गई। असली हीरो सजक आटोवाला मूवी के माध्यम से  समाज को  बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने एवं उनकी मदद करने के संबंध में बताया गया। 

IMG 20220804 WA0302

बालिकाओं को आत्म सुरक्षा हेतु आत्म   प्रशिक्षित  स्वयं सिद्धा ऑपरेशन के अंतर्गत , बालिकाओं को आत्म रक्षा करने हेतु सामाजिक संस्था तिनका के प्रशिक्षित सदस्यों  के द्वारा कराटे कला के गुर सिखाए गए । साइबर के माध्यम से होने वाले अपराधों की जानकारी भी दी गई । प्रशिक्षण में 80 छात्र एवं 95 छात्राएं उपस्थित रही। प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, महिला शाखा प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक  पूजा पटेल , थाना प्रभारी सिविल लाइन  निरीक्षक  राजेश साहू, महिला थाना प्रभारी श्रीमती  गाजीवति  पुषाम, प्रधान आरक्षक राजेश कुशवाहा, आरक्षक राहुल वर्मा, महिला आरक्षक मीना ऊइके  उपस्थित रहे।

IMG 20220804 WA0301

Scroll to Top