अब एक ओर पटवारी तथा सर्वे दल के साथ ग्रामीण ने कि अभद्रता, पुलिस में मामला हुआ दर्ज
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान बना मैदानी कर्मचारीयो ं के लिए परेशानी का सबब…
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
इटारसी : मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान काम के बोझ में दबे पटवारियों के लिए एक नयी मुश्किलें लेकर आया है। जिसमें पटवारियों को ग्रामीणों की अभद्रता का शिकार होना पड़ रहा है। आज इटारसी तहसील में पटवारी ओर सर्वे दल के साथ अभद्रता की घटना घटित हुई तो वहीं कल हरदा जिले में भी ऐसा ही मामला घटित हुआ था। पुलिस द्वारा पटवारी की रिपोर्ट पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरियादी अमर सिंह पिता बंशीलाल राठौर उम्र 47 साल निवासी टी व्ही एस शोरूम के पीछे हाउसिंग कालोनी, पुरानी इटारसी जो राजस्व विभाग तहसील कार्यालय इटारसी में पटवारी हल्का नम्बर [16] तारारोडा चोखड़ा पटवारी के पद पर पदस्थ है। जिसने माना हाजिर आकर तहसील कार्यालय इटारसी के पत्र क्रमाक 758/प्र तह / 2020 इटारसी दिनांक 15.09.2022 के साथ स्वयं द्वारा तहसीलदार महोदय के लिये लिखित आवेदन पत्र संलग्न है जो फरियादी द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जो नकल हस्यजेल है। प्रति श्रीमान तहसीलदार महोदय जी तहसील कार्यालय इटारसी द्वारा नायब तहसीलदार महोदय विषय ग्राम धौड़ा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान सबै दल के साथ अभद्रता एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने व उपरोक विषयातर्गत लेख है कि आज दिनांक 15.09.2022 को श्रीमान कलेक्टर महोदय नर्मदापुरम के आदेश के 4775 दिनांक 07.09.2022 एवं श्रीमान नायब तहसीलदार / तहसीलदार महोदय इटारसी के मौखिक आदेशानुसार पहन 16 ग्राम धोबेडा राजस्व निरीक्षक मंडल रामपुर वह इटारसी में गठित दल के द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतगर्त हितग्राही मूलक चिन्हांकित योजनाओं का डोर टू डोर जाकर सर्व कार्य हल्का पटवारी अमरसिंह राठौर, आँगनवाडी कार्यकता श्रीमति सविता पति राजेश चौधरी, आशा कार्यकर्ता श्रीमति छाया पती लक्ष्मीनारायण मेहरा, ग्राम कोटवार लक्ष्मी नारायण मेहरा आत्मज शंकरलाल मेहरा सर्वे कार्य कर रहे थे। प्रीति मलैया पति बिहारी लाल के घर के सामने सर्वे कार्य के दौरान ओमप्रकाश उर्फ मुन्नु चौधरी आ. विनायकराव चौधरी निवासी ग्राम धौबेडा वर्तमान पता काली मंदिर देवल मंदिर के पास, पुरानी इटारसी तहसील इटारसी के द्वारा उपस्थित सविता पत्नी राजेश चौधरी, प्रीति मलैया पत्नी बिहारीलाल, अंकित पिता सतीष पटेल, लक्ष्मीनारायण पिता शंकरलाल मेहरा, प्रमोद, जागेश्वर छाया पति लक्ष्मीनारायण मेहरा, श्रीमति रामकली पति कृष्णकुमार मालवीय सभी निवासी ग्राम धौबेड़ा के समक्ष समय 01.35 बजे दिन में ओमप्रकाश उर्फ मुन्नू चौधरी आ. विनायकराव के द्वारा मुझसे कहने लगा तू कौन है। पटवारी है और माँ बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगा तथा मारने के लिये दौड़ा । जिसका बीचबचाव दल के सदस्य लक्ष्मीनारायण पिता शंकरलाल ग्राम कोटवार द्वारा किया गया तथा मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपि ने कहा की तू पटवारी क्या उखाड लेगा तुझे मैं इटारसी में देख लूंगा कहने लगा गाँव वाले भी मेरा कोई कुछ नहीं कर सकते तथा ग्राम कोटवार के द्वारा बीचबचाव किया जा था। तभी ओमप्रकाश कहने लगा पटवारी तू और तेरे तहसीलदार मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते तू अभी बुला ले पुलिस को और उपस्थित ग्रामवासियों एवं महिलाओ के समक्ष गंदी गंदी गालियां देते हुये हमें सर्वे कार्य नहीं करने दिया और चला गया और यह कहते हुये गया कि तू अब गांव में दिखा तो छोड़ूंगा नहीं।