मेडिकल स्टोर का लायसेंस किया निरस्त ड्रग इंस्पेक्टर ने

मेडिकल स्टोर का लायसेंस किया निरस्त ड्रग इंस्पेक्टर ने

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : कौशिक मेडिकल स्टोर रहटगांव, प्रोपराइटर डॉक्टर अधीर कुमार राय को प्रदत्त लाइसेंस नियमों के अनुरूप न पाए जाने के कारण निरस्त किया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती सोनम जैन ने बताया कि आवेदक को उसके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर लाइसेंस प्रदत्त किया गया था, जिसमें उन्होंने एफिडेविट लगाया था कि फार्मासिस्ट किसी और संस्था में काम नहीं करते हैं। 

1bf7d09bcabde476f6aac8314928a2c3 original

उन्होने बताया कि शिकायत प्राप्त होने पर कि फार्मासिस्ट किसी और संस्था में काम करता है, तत्काल ही दुकान का निरीक्षण कर संबंधित व्यक्ति को शो कॉज नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जवाब संतुष्टिपूर्ण नहीं पाया गया। शिकायत सही पाए जाने पर लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया। उन्होने बताया कि जाँच के दौरान अगर किसी और व्यक्ति के द्वारा मेडिकल संबंधी गलत दस्तावेज प्रस्तुत किया जाना पाया जाता है तो उनका लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा।

Scroll to Top