झूठा शिकायतकर्ता : कलेक्टर ने भेजा जेल, CM हेल्पलाइन को बना दिया मजाक, झूठी शिकायत कर करता था कर्मचारियों को परेशान

झूठा शिकायतकर्ता : कलेक्टर ने भेजा जेल, CM हेल्पलाइन को बना दिया मजाक, झूठी शिकायत कर करता था कर्मचारियों को परेशान

सीएम हैल्प लाईन में एक ही मोबाईल से कि 70 से अधिक शिकायत

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

दतिया : राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली

1663697291 picsay

जन सुनवाई कार्यक्रम में आज एक आज एक ऐसा व्यक्ति भी अपनी शिकायत लेकर सामने आया जो एक ही मोबाईल नम्बर से सीएम हैल्प लाईन में 71 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित थी। कलेक्टरश्री संजय कुमार ने जन सुनवाई में  को उक्त व्यक्ति द्वारा की गई फर्जी शिकायतों के समझने में देर नहीं लगी उन्होंने फर्जी शिकायत करने वाले को तत्काल जेल भेजने की कार्यवाही की।  

दतिया जनपद पंचायत के ग्राम गुढ़ा निवासी राजेन्द्र उर्फ बच्चू यादव पिता दयाराम यादव सीएम हैल्प लाईन के तहत् एक ही मोबाईल नम्बर से विभिन्न विभागों के विरूद्ध शिकायत कर अधिकारियों को भयभीत करने के उद्देश्य से की। राजेन्द्र उर्फ बच्चू यादव ने शिकायतों पर कार्यवाही न होने के संबंध में जन सुनवाई में आज जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार से कहा कि मेरे द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कई शिकायतें की गई है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कलेक्टर को शिकायतकर्ता की बातचीत पर शंका होने पर उन्होंने उसके द्वारा किए गए नंबर से शिकायतों का जब डिटेल निकवाया गया तो यह बात सामने आई कि राजेन्द्र उर्फ बच्ची यादव फर्जी तरीके से एक ही मोबाईल नम्बर से विभिन्न विभागों में शिकायत कर अधिकारियों को भयभीत कर रहा था। कलेक्टर ने उसके इस कृत्य को देखते हुए उसके विरूद्ध जेल भेजने की कार्यवाही की। 

वास्तविकता में देखा जाए तो यह कलेक्टर की बहुत अच्छी और सराहनीय पहल है क्योंकि मध्यप्रदेश में काफी स्थानों पर शासकीय कर्मचारी और अधिकारी झूठी हेल्पलाइन शिकायतों से हैरान परेशान चल रहे हैं। क्योंकि यह झूठी शिकायतें संतुष्टि पूर्वक बंद नहीं होती है और अधिकारी कर्मचारियों पर इन्हें बंद करवाने का दबाव बना रहता है।  ऐसी झूठी शिकायत कर्ताओं पर यदि वरिष्ठ अधिकारी कार्यवाही करने लगे तो एक और जहां झठी शिकायतों पर रोक लगेगी वहीं सही व्यक्ति की शिकायतों का सही निराकरण हो सकेगा और शासन की महत्वपूर्ण योजना अपना वास्तविक रूप ले सकेगी।

Scroll to Top