7 दिन तक टिमरनी में आयुष्मान का कार्ड का काम निशुल्क होगा : देवेन्द्र भारद्वाज

7 दिन तक टिमरनी में आयुष्मान का कार्ड का काम निशुल्क होगा : देवेन्द्र भारद्वाज

IMG 20220924 112457


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

टिमरनी :  नगर पंचायत टिमरनी के अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज ने बताया कि विधायक संजय शाह से चर्चा करने के बाद नगर के आम नागरिको की सुविधा के लिए एवम पार्षदों से सलाह करने के बाद यह निर्णय लिया की आयुष्मान कार्ड अब निशुल्क बना कर दिए जाएंगे। इसके लिए रेन बसेरा में आज से 7 दिन तक यह कार्य चलेगा , पूरे शहर में आयुष्मान का कार्ड का काम निशुल्क किया जावेगा ।

1663770138 picsay

 श्री भारद्वाज ने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं हमारे मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के द्वारा यह सुविधा दी गई है , जिसमें आयुष्मान कार्ड धारी अगर बीमार पड़ते हैं तो किसी भी अस्पताल में 500000 तक का इलाज मुफ्त मिलेगा । यह कार्ड एक प्रकार से 500000 का चेक है, आप सभी से निवेदन है कि अवश्य कार्ड बनवाएं‌।

Scroll to Top