दयोदय गौशाला में गायों को औषधि युक्त लड्डू खिलाकर मनाया भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव

दयोदय गौशाला में गायों को औषधि युक्त लड्डू खिलाकर मनाया भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । भगवान महावीर स्वामी एवं गौतम गणधर स्वामी के निर्वाण महोत्सव क़े सुअवसर पर दयोदय गौशाला परिवार ने अनुपम पहल करते हुए निर्वाण लाडु के रुप मे औषधी- गुड़युक्त लड्डू गौ माता को अर्पित कर पुण्य अर्जित किया गया।

IMG 20221025 WA0101

उक्त जानकारी देते हुए दयोदय गौशाला के अध्यक्ष अनूप बजाज ने बताया कि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से नगर में संचालित हो रही  दयोदय गौशाला में आज गौ माताओं को औषधि युक्त लड्डू खिलाये गए और भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव मनाया गया। इस अवसर संस्कृति विद् डा.धर्मेन्द् पारे, कार्यकारिणी सदस्य सोहनलाल उन्हाले, अध्यक्ष अनूप जैन, सचिव ज्ञानेश चौबे ,महिलाएं बच्चे परिवारों के साथ ही गौशाला के मैनेजर रामेश्वर कुशवाह,ऱाजमल ऩागले सहित गौशाला के कर्मचारी उपस्थित थे।

IMG 20221025 WA0077

Scroll to Top