ढाबों पर बिक रही थी अवैध रूप से शराब, आबकारी विभाग ने की छापामारी, 5 प्रकरण किये दर्ज

ढाबों पर बिक रही थी अवैध रूप से शराब, आबकारी विभाग ने की छापामारी, 5 प्रकरण किये दर्ज

maxresdefault (9)


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा।  आबकारी विभाग के दल ने रविवार को अवैध मदिरा के विक्रय संग्रहण व परिवहन के मामलों में कार्यवाही की है। जिला आबकारी अधिकारी रितेश लाल ने बताया कि उनके विभागीय दल ने वृत खिरकिया में न्यू इंडियन ढाबा, यादव श्री ढाबा, देशी तड़का ढाबा, पप्पू ढाबा सिराली, ठाकुर दा ढाबा सिराली, ठाकुर ढाबा चारूवा, जायसवाल ढाबा छीपाबड़, देवा ढाबा छिपाबड़, अपना ढाबा छीपाबड़, गोपाल ढाबा एण्ड रेस्टोरेन्ट छीपाबड़, प्रिंस ढाबा मांदला तथा पटेल ढाबा मांदला में दबिश देकर कुल 32 पाव देशी शराब एवं 6 पाव अंग्रेजी शराब जप्त की। उन्होंने बताया कि मुद्देमाल जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 5 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिए गए। जप्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 3040 रूपये है।

IMG 20240125 WA0057(2)

Scroll to Top