पुलिस आरक्षक से गाली गलौज करने वाले एसडीएम के बाबू पर दर्ज हुई FIR, कलेक्टर ने किया निलम्बित

पुलिस आरक्षक से गाली गलौज करने वाले एसडीएम के बाबू पर दर्ज हुई FIR, कलेक्टर ने किया निलम्बित

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

रतलाम । रतलाम ग्रामीण एस डी एम कार्यालय में पदस्थ बाबू को पुलिस आरक्षक से गाली ग्लोच करना पड़ा भारी, पुलिस ने की एफ आई आर दर्ज, मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने किया निलंबित। रतलाम ग्रामीण एस डी एम कृतिका भिमावत के कार्यालय में पदस्थ लिपिक संजय जैन को रिंगनोद थाने में पदस्थ आरक्षक द्वारा समंस तामिली के लिए मोबाइल  लगाने पर संजय जैन ने आरक्षक के साथ उसे निलंबित करवाने के साथ अपशब्द कहे।

70278198 suspended vector round stamp

मामला यह है कि दिनांक 03.11.22 को थाना रिंगनोद पर पदस्थ आरक्षक राकेश पाटीदार द्वारा समंस तामिली हेतु तत्कालीन एसडीएम रीडर संजय जैन को फोन लगाने पर संजय जैन ने आरक्षक से फोन पर अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए अपशब्द कहे गए, गालियां दी गई। जिस पर आरक्षक द्वारा थाना प्रभारी रिंगनोद व पुलिस अधीक्षक  जिला रतलाम को संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु आवेदन मय कॉल रिकॉर्ड दिया गया। जिस पर थाना प्रभारी रिंगनोद द्वारा कार्रवाई करते हुए संजय जैन के खिलाफ 186,187,189, 507,294 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। साथ ही मामला संज्ञान में आने के बाद रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने संजय जैन को निलंबित कर दिया।

Scroll to Top