लोकायुक्त ने एसडीओ को दिया शो-कॉज नोटिस, सालाना सम्पत्ति विवरण न देने पर

लोकायुक्त ने एसडीओ को दिया शो-कॉज नोटिस, सालाना सम्पत्ति विवरण न देने पर

Notice removebg preview


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

भोपाल। राज्य के जल संसाधन विभाग ने लोकायुक्त के एक प्रचलित जांच प्रकरण में जल संसाधन उप संभाग सिरोंज जिला विदिशा के अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद कौशल को कारण बताओ नोटिस जारी कर पन्द्रह दिन के अंदर जवाब तलब किया है। दरअसल इस अधिकारी ने विभाग में अपनी नियुक्ति के बाद से वर्ष 2016 तक एक बार भी अपना सालाना सम्पत्ति विवरण जमा नहीं किया। यह अधिकारी जब जनपद पंचायत शाहपुर जिला बैतूल में उपयंत्री के पद पर पदस्थ था तब वर्ष 2016 में लोकायुक्त ने एक शिकायत के आधार पर जांच प्रारंभ कर थी। जारी नोटिस में कहा गया है विभागीय नियमावली अनुरुप नियुक्ति दिनांक से लगातार सम्पत्ति विवरण प्रतिवर्ष प्रस्तुत करना था जो नहीं किया गया।

Scroll to Top