कथावाचक जया किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा में व्यवस्था के लिए 18 समितियों को सौंपे दायित्व, मांगे सुझाव

कथावाचक जया किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा में व्यवस्था के लिए 18 समितियों को सौंपे दायित्व, मांगे सुझाव

कृषि मंत्री कमल पटेल वर्चुअल बैठक में शामिल हुए

FB IMG 1669815908208


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। ख्यातनाम कथा वाचिका जया किशोरी की हरदा नगर में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी जोर- शोर से चल रही है। मंत्री श्री पटेल ने संदेश में कहा कि 7 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक दोपहर 12:15 से शाम 4:00 बजे तक कथा वाचिका जया किशोरी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत की धर्म गंगा बहेगी। सभी आए ओर इस धर्मगंगा में भक्त बनकर डुबकी लगाएं।उन्होंने इस धार्मिक आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनता जनार्दन से अपील करते हुए बताया कि 13 दिसंबर को जिस दिन कथा का समापन है।इस दिन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सैकड़ों की संख्या में कन्याओं का विवाह धर्म संसद में किया जाएगा। वही बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी सदस्य इस पुण्य कार्य में भक्तिमय होकर दिए हुए दायित्वों का निर्वहन करें।

IMG 20221130 WA0167

सभी 18 समितियों को सौंपे दायित्व, मांगे सुझाव

आज की बैठक में सभी 18 समितियों के सदस्यों को दायित्व सोपे गये,वही समिति के सदस्यों ने अपने अपने सुझाव भी साझा किए गए।

इस प्रकार रहेगी समितियां

पांडाल व्यवस्था पुस्र्ष, पांडाल व्यवस्था महिला, मंच व्यवस्था समिति, स्वच्छता समिति, जल प्रदाय समिति, मीडिया समिति, सोशल मीडिया समिति, प्रचार प्रसार समिति, स्वच्छता समिति, अतिथि समिति, आवास व्यवस्था समिति, पार्किंग व्यवस्था समिति, कलश यात्रा समिति, सामूहिक विवाह समिति, अन्न समिति, पूजन सामग्री समिति, कंट्रोल रूम समिति,रहेगी।

7 दिसंबर को निकलेगी भव्य कलश यात्रा

7 दिसंबर को श्रीमद् भागवत कथा के प्रारंभ में नगर में निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा इसमें सभी माता बहने होगी शामिल और इसे बनाई जाएगी इतिहासिक कलश यात्रा।

श्रीमद् भागवत कथा में माता,बहने भी संभालेगी मोर्चा

इस श्रीमद् भागवत कथा में माता बहनों की बैठने की व्यवस्था अलग है और इस व्यवस्था में माता बहने व्यवस्थाएं संभालेगी।

1665066717 picsay

Scroll to Top