हेलीकॉप्टर से औचक निरीक्षण पर निकले CM, तीन को किया सस्पेंड

हेलीकॉप्टर से औचक निरीक्षण पर निकले CM, तीन को किया सस्पेंड

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 
भोपाल । बैतूल में जन सेवा अभियान के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शुक्रवार को बैतूल सीएमएचओ, 2 बिजली इंजीनियरों और माइनिंग अफ़सर को सस्पेंड करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश के औचक निरीक्षण पर निकले। भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना हुए सीएम का उड़न खटोला सबसे पहले डिंडोरी जिले के शहपुरा में उतरा। इसके बाद वहां एक सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री, एसडीओ और उपयंत्री को सस्पेंड कर दिया। बिना कारकेड के औचक निरीक्षण के लिए रवाना हुए सीएम ने ग्रामीणों से योजनाओं और सिंचाई कार्यों को लेकर चर्चा
भी की।

1670059999788939 0
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को औचक निरीक्षण पर डिंडोरी जिले के शहपुरा पहुंचे। यहां से वे सड़क मार्ग से सीधे बेलगांव मध्यम सिंचाई परियोजना (बिलगढ़ा बांध) पहुंचे। सीएम चौहान ने यहां ग्रामीणों और किसानों से मुलाकात की। उन्होंने मौके पर जाकर सिंचाई परियोजना किसान का निरीक्षण किया और वहां हो रहे सीपेज को लेकर नाराजगी जताई। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान ने औचक निरीक्षण के दौरान तीन इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित अफ़सरों में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री वीजीएस सांडिया, एसडीओ बेलगांव एमके रोहतास और उपयंत्री एसके चौधरी शामिल हैं। इसके बाद सीएम द्वारा हाई स्कूल बिलगांव का औचक निरीक्षण किया गया।

IMG 20221202 WA0278

Scroll to Top