सरपंचों को सम्मेलन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने भेजा आमंत्रण पत्र

सरपंचों को सम्मेलन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने भेजा आमंत्रण पत्र 

IMG 20221206 WA0214


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अब सरपंचों को साधने के लिए सरपंच सम्मेलन में उन्हें आमंत्रित किया है । सरपंचों को भेजे आमंत्रण पत्र में मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे प्यारे सरपंच भाइयो एवं बहनों, सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत का सरपंच चुने जाने की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। जबसे आप सरपंच चुने गये हैं, मेरा मन बार-बार आपसे मिलने का हो रहा था। मैं जब भी ग्रामीण मध्यप्रदेश के दौरे पर जाता हूँ, मुझे अपनी आँखों में विकास के • सपने और आत्मविश्वास के पंख लगाये हुए नये चुने गये सरपंच भाई-बहन मिलते हैं। फिर मैंने सोचा क्यों ना अपने सभी सरंपच भाई बहनों को एक साथ बुलाकर उनसे बात करूँ। इसीलिये मैं आपको 07 दिसंबर को भोपाल में आमंत्रित कर रहा हूँ। आप से बातचीत और मिलने के लिये जम्बूरी मैदान का चयन किया गया है। यह अवसर होगा, जब ग्राम सरकार के मुखिया और राज्य सरकार आमने-सामने बैठ कर बात करेंगे। मुझे विश्वास है कि भोपाल में आपसे अवश्य भेंट होगी।

Scroll to Top