CM ने किया तहसीलदार को निलंबित, ट्विटर पर जनता ने गिनाए दूसरे तहसीलदारों के भ्रष्टाचार के मामले

CM ने किया तहसीलदार को निलंबित, ट्विटर पर जनता ने गिनाए दूसरे तहसीलदारों के भ्रष्टाचार के मामले 

IMG 20221210 WA0203


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीधी जिले में कार्यक्रम के दौरान रामपुर नैकिन के प्रभारी तहसीलदार को भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर मंच से ही निलंबित कर दिया। जब उक्त जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा  टि्वटर पर शेयर की गई तो प्रदेश अन्य तहसीलो में तहसीलदार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर लोगों ने ट्वीट किया और भ्रष्टाचारी तहसीलदार को भी सस्पेंड करने की मांग रखी । मध्य प्रदेश की विभिन्न तहसीलों में आम जनता को किस प्रकार परेशान होना पड़़ रहा है यह इस प्रकार के ट्वीट से सिद्ध हो रहा है। 

IMG 20221210 185439

आवश्यकता यह है कि अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली को सुधारें और आम जनता का काम सरलता से बिना रिश्वत दिए हो सके ऐसी व्यवस्था बनाये, अन्यथा जागरूक हो चुकी जनता सार्वजनिक मंच पर ऐसे अधिकारी, कर्मचारी को उजागर कर देगी ।

Scroll to Top