जैन समाज के आव्हान पर टिमरनी हुआ पूर्णतः बंद, श्री सम्मेदशिखर बचाओं आंदोलन के तहत

जैन समाज के आव्हान पर टिमरनी हुआ पूर्णतः बंद, श्री सम्मेदशिखर बचाओं आंदोलन के तहत 

IMG 20221221 124826


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी – जैन समाज के पवित्र स्थल सम्मेद शिखरजी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग के विरोध में संपूर्ण भारत की जैन समाज लगातार विरोध दर्ज करा रही है जिसके अंतर्गत आज जैन समाज के द्वारा भारत बंद का आह्वान रखा गया था इसी तारतम्य में टिमरनी जैन समाज के द्वारा भी नगर बंद का आह्वान किया गया जिसमें आज  टिमरनी नगर पूरी तरह से बन्द रहा । व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर जैन समाज की मांग का समर्थन किया तो वही यूथ कांग्रेस और वैश्य समाज ने भी बंद का समर्थन करते हुए जैन तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल नहीं बनाने की सरकार से मांग की सुबह से ही जैन समाज और वैश्य समाज के लोग बाजारों में निकले तथा लोगों से निवेदन किया अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन दें टिमरनीनगर पूर्णता बंद रहा ग्रामीण अंचलों में बंद का असर छुटपुट दिखाई दिया

Scroll to Top