ग्राम चौपालों के तर्ज पर अब शहरीय क्षेत्र में ‘नगर चौपाल’ आयोजित होंगी

ग्राम चौपालों के तर्ज पर अब शहरीय क्षेत्र में ‘नगर चौपाल’ आयोजित होंगी

नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही होगा निराकरण

FB IMG 1673711299725


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जिले के शहरी क्षेत्रों में शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वार्ड चौपाल का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने इस संबंध में जिले के नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश जारी किये है। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि नगरीय क्षेत्र हरदा के विभिन्न वार्डाे में प्रत्येक शनिवार को चौपालों का आयोजन फरवरी माह से प्रारम्भ होकर सितम्बर तक किया जाएगा। वार्ड चौपालों के आयोजन के लिए आंगनवाडी केन्द्र, मांगलिक भवन, शासकीय कार्यालय, शासकीय स्कूल एवं परिसर निश्चित किये गये हैं। परिसरों में छोटे और सघन जनसंख्या के वार्डाे में अधिकतम 4 वार्डाे को शामिल किया गया है तथा बड़ी जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के वार्डाे में केवल एक वार्ड शामिल किये गये हैं।

1651557346 picsay

कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि वार्ड चौपाल का आयोजन प्रातः 9 बजे से अपरांह 3 बजे तक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर किया जाएगा।  वार्ड चौपाल के दिन व निर्धारित समय पर नगरीय निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारी, विद्युत विभाग के कर्मचारी, उचित मूल्य की दुकान, पटवारी, उपयंत्री, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता सहित संबंधित समस्त विभागों के मैदानी स्तर के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ वार्ड का भ्रमण करेंगे एवं भ्रमण के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों को एकत्रित करेंगे, जिनका निराकरण वार्ड चौपाल के दौरान किया जावेगा। वार्ड चौपाल का प्रचार-प्रसार शहर के सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग्स लगाकर वार्ड पार्षदों के वाट्सएप ग्रुप एवं उनके साथ बैठक आयोजित कर किया जावेगा।

Scroll to Top