शासकीय विद्यालय के बच्चों को पैकिंग में मिलेंगी पुस्तकें

शासकीय विद्यालय के बच्चों को पैकिंग में मिलेंगी पुस्तकें

लोकमतचक्र.कॉम।

1629113386 picsay


भोपाल
/ स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कक्षा पहली से बारहवीं तक के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को निरूशुल्क पुस्तकें पैकिंग कर वितरित की जायेंगी। प्रदेश में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत शाजापुर जिले में शुजालपुर, सीहोर जिले में बुधनी और भोपाल विकासखण्ड में की जा रही है। श्री परमार ने शनिवार को शुजालपुर के जनपद शिक्षा केन्द्र से जनशिक्षा केन्द्रों तक निरूशुल्क पुस्तकें पहुँचाने के लिए वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

श्री परमार ने कहा कि शासन द्वारा पहले विद्यालय में बच्चों को बिना पैकिंग किये पुस्तकें दी जाती थीं, उसमें कई प्रकार की व्यवहारिक कठिनाइयाँ आती थीं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में इस बार हमनें पुस्तकों का पूरा एक सेट तैयार कर पैकिंग कर छात्र-छात्राओं को वितरण करने का निर्णय लिया है। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता पर अगले सत्र से पूरे प्रदेश में छात्र-छात्राओं को पुस्तकों को पैकिंग कर वितरण किया जायेगा।

Scroll to Top