रामेश्वर तीर्थ दर्शन यात्रा से वापस आकर यात्रियों ने सरकार का आभार प्रकट किया
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhymantri_tirth_Darshan_Yojana) के अंतर्गत हरदा जिले से 300 तीर्थ यात्री रामेश्वर धाम यात्रा पर गए थे। यात्रा से लौटकर यात्रियो ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल का आभार प्रकट किया तीर्थ यात्रा से लौटे सभी तीर्थयात्रियों का रेलवे स्टेशन पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत और कृषि स्थाई समिति ललित पटेल ने सभी यात्रियों को माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया।