आकाशवाणी सहित दैनिक अखबारों के लिए दशकों तक लेखन करने वाले नगर के वरिष्ठ पत्रकार पंडित देवेन्द्र जैन पंचतत्व में हुए विलीन

IMG 20240831 164056

हरदा। नगर की वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जैन का कल 30 अगस्त 2024 को सेज अपोलो हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छा पुरी करते हुए नेत्र दान किये। श्री जैन को आज सुबह स्थानीय मुक्तीधाम में मुखाग्नि दी गई। 

स्वर्गवासी श्री देवेंद्र कुमार जैन हरदा नगर के सबसे शुरुआती अखबारों, समाचार पत्रों के एकमात्र विक्रेता रहे। उन्होंने नई दुनिया इंदौर, आकाशवाणी, दैनिक भास्कर के लिए कई दशक तक लेखन कार्य किया। स्वर्गवासी श्री जैन हरदा शहर के सबसे पुराने पुस्तक एवं स्टेशनरी के विक्रेता थे। सरल एवं विनम्र स्वभाव के स्वर्गवासी जैन पंडित जी किताब वालों के नाम से प्रसिद्ध थे। इस दौरान समाज के लोगों तथा उपस्थित परिचित लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की ।

Scroll to Top