कलेक्टर ने मनाया राजस्व अमले ओर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रंग पंचमी महोत्सव

कलेक्टर ने मनाया राजस्व अमले ओर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रंग पंचमी महोत्सव

जिला पंचायत सीईओ, पुलिस कप्तान ने भी खेली होली

IMG 20230312 191714


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । रंगो के त्यौहार रंगपंचमी पर आज जिला प्रशासन के अधिकारी ओर कर्मचारी अलग ही अंदाज में नजर आये। सभी ने आपसी सौहार्द पूर्वक कलेक्टर ऋषि गर्ग के साथ बंगले पर रंग पंचमी का त्यौहार मनाते हुए जमकर रंग गुलाल ओर पुष्प से रंगपंचमी का त्यौहार मनाया। प्रात:काल जिले के समस्त एसडीएम,  तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी ओर लिपिक कलेक्टर बंगले पर पहुंचे ओर हर्षोल्लास के साथ कलेक्टर ऋषि गर्ग के साथ रंग पंचमी का त्यौहार मनाया । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं पुलिस अधीक्षक भी कलेक्टर बंगले पर पहुंचे जहाँ सभी ने रंग पंचमी का त्यौहार एक दूसरे को रंग लगाकर मनाया । इस अवसर पर कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सभी को स्वल्पाहार करवाया।उपस्थित सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर रंगपंचमी की शुभकामनाएं दी।

1651557346 picsay

Scroll to Top