बकाया विद्युत देयकों की लंबित राशि की वसूली के लिये कुर्की की कार्यवाही जारी….

बकाया विद्युत देयकों की लंबित राशि की वसूली के लिये कुर्की की कार्यवाही जारी….

orig orig681627000261 1636499918


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी सं.सं. संभाग हरदा उत्तर द्वारा बकाया विद्युत देयकों की लंबित राशि की वसूली के लिये कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। उपसंचालक सं.सं. मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा ने बताया कि वितरण केन्द्र खिरकिया खिरकिया के ग्राम छिपाबड में 5 उपभोक्ताओं के बकाया विद्युत देयकों की लंबित राशि वसूली के लिये भू-राजस्व संहिता के तहत कुर्की की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान उपभोक्ता राधाबाई शंकर की बकाया राशि रूपये 24201 पर कुर्की की कार्यवाही के पश्चात रूपये 24201 रूपये जमा किये गये। इसी प्रकार उपभोक्ता रामबक्स जगन्नाथ द्वारा बकाया राशि 40680 के विरूद्ध 15 हजार रूपये, उपभोक्ता लक्ष्मीनारायण गोपाल द्वारा बकाया राशि रूपये 17760 के विरूद्ध 10 हजार रूपये जमा किये गये। 

कार्यवाही के दौरान उपभोक्ता ओमनारायण की बकाया राशि रूपये 47200 पर कुर्की की कार्यवाही के पश्चात उपभोक्ता के परिसर में जप्ती के लिये सामान न होने की स्थिति में लाइन विच्छेदित की गई। उन्होने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा वसूली का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिन उपभोक्ताओं के 25 हजार रूपये अधिक राशि बकाया है, वे तुरन्त विद्युत देयकों की बकाया राशि का भुगतान कर होने वाली अप्रिय कार्यवाही से बचें।

1665066717 picsay

Scroll to Top