वनवासी कल्याण परिषद ने राज्यपाल से की सौजन्य भेंट

वनवासी कल्याण परिषद ने राज्यपाल से की सौजन्य भेंट

1678967516 picsay


 
लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। वनवासी कल्याण परिषद ने हरदा जिला प्रवास के दौरान राज्यपाल से सौजन्य भेंट की । वनवासी कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र गुहा ने बताया कि हरदा जिले में सामुदायिक वन अधिकार की मांग विगत कई वर्षो से जनजाति समाज करता आ रहा है। राजपाल महोदय से निवेदन किया कि जनजाति समाज के उत्थान के लिए सामुदायिक वन अधिकार का लाभ देना जरुरी हैं।इस मौके पर वनवासी कल्याण परिषद के प्रांत हित रक्षा सहप्रमुख रामकृष्ण बंड,जिला अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र गुहा, उपाध्यक्ष विनायकराव गदरे,सचिव गणेश पाटिल,भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, बनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष गणेश मस्कोले,जिला महामंत्री भागीरथ भाटी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

png 20230316 135453 0000

Scroll to Top