शिक्षा विभाग का अपनों से भरोसा उठा, बोर्ड पेपर की सुरक्षा में पटवारियों की लगाई गई डयूटी

शिक्षा विभाग का अपनों से भरोसा उठा, बोर्ड पेपर की सुरक्षा में पटवारियों की लगाई गई डयूटी

1679369096 picsay

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले में प्रदेश के दूसरे जिलों में शिक्षकों का नाम सामने आने के बाद शिक्षा विभाग का अपने ही केंद्राध्यक्षों से भरोसा उठ गया है। जिसके चलते जिले में चल रही दसवीं ओर बारहवीं बोर्ड में प्रशासन ने आदेश जारी कर जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां पटवारियों के हवाले कर दी है। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदारों ने एक आदेश जारी करते हुए जिले के बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर पटवारियों की ड्यूटी लगाई है, इन्हें पाबंद किया गया है कि वे तय समय पर स्ट्रांग रूम से प्रश्न-पत्र संबंधित परीक्षा केंद्र पर पहुंचाएंगे व अन्य जरूरी समन्वय करेंगे। ऐसा करने के पीछे जिले में विधिवत रूप से परीक्षा संपन्न कराने की जानकारी है। इससे यह तो प्रमाणित होता है कि प्रशासन के अधिकतर कार्यों में पटवारियों पर हि विश्वसनीयता है ।

IMG 20230321 084648

उल्लेखनीय है कि राजगढ़ जिले के पीपल्याकुल्मी परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष सहित 3 शिक्षकों पर टिप्पणी के मामले में गत शनिवार को ही एफआईआर दर्ज की गई थी, आरोप है कि केंद्राध्यक्ष व 2 सहायक केंद्राध्यक्षों ने लापरवाही बरतते हुए प्रश्न-पत्रों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। रविवार को तीनों आरोपी शिक्षकों को माचलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । अन्य जिलों में भी शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों पर पेपर वायरल करने का आरोप लगा है। 

1679231255 picsay

Scroll to Top