पटवारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या …

पटवारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या …

ded body1jpg 1612276321

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

दमोह । कल गुरुवार दिनांक 23 मार्च 23 को एक युवा पटवारी ने अपने रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अजय वैदय के रूप में हुई है। अजय मूलतः बालाघाट का निवासी था। वर्तमान में अजय जबेरा में पदस्थ था। जबलपुर नाका इलाके में किराये के मकान में रहता था। मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को पहुंचा दी गई है। अजय ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका जवाब अभी नहीं मिल पाया है। ये जांच का विषय है।

Scroll to Top