भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक हर्षोल्लास से मनाया जैन समाज ने

भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक हर्षोल्लास से मनाया जैन समाज ने

सत्य, अहिंसा तथा जिओ ओर जिने दो के महावीर भगवान के सिद्धांत जीवन की राह दिखाते हैं

IMG 20230403 163319


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : वर्तमान जिनशासन नायक भगवान श्री महावीर स्वामी के 2622 वें जन्मकल्याणक को जैन धर्मावलंबियों द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रति वर्ष चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक काफी धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान महावीर स्वामी को सामाजिक क्रांति के शिखर पुरुष के रूप में भी जाना जाता है। उनके जीवन में अहिंसा, करुणा, दया आदि का खास स्थान था। महावीर जन्मकल्याणक को जैन समाज पूरे हर्षोल्लास से उत्सव की तरह मनाता है और विश्व शांति का कामना तथा प्राणीमात्र के सुख समृद्धि को लेकर शांतिधारा कलश करता है। इस वर्ष श्री दिगम्बर जैन समाज एवं महिला परिषद ने जन्म कल्याणक सप्ताह मनाया जिसके तहत नगर के चारों मंदिरों में बधाई भजन संध्या एवं भक्ताम्बर पाठ का आयोजन किया गया ।

भगवान महावीर जन्म कल्याणक के बारे में जानकारी देते हुए दिगंबर जैन समाज हरदा के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एवं कोषाध्यक्ष राजीव रविंद्र जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे जो जैन धर्म के आखिरी आध्यात्मिक गुरु थे। भगवान महावीर का बाल्यावस्था में नाम वर्धमान था। भगवान महावीर का जन्म करीब ढाई हजार साल पहले (ईसा से 599 वर्ष पूर्व), वैशाली के गणतंत्र राज्य क्षत्रिय कुण्डलपुर में हुआ था । राजा के घर में जन्मे महावीर ने संसार की कुरितियों से विरत होकर तमाम भौतिक सुविधाओं को त्यागकर 30 वर्ष की आयु में घर छोड़कर 12 साल कठोर तप करके कैवल्य ज्ञान प्राप्त किया और वह तीर्थंकर कहलाएं। उन्होंने दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया, सभी जीवों को जिओ ओर जिने दो का संदेश देकर जीवन की राह बतलाई। 

IMG20230403103034

महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर जैन समाज द्वारा प्रातः काल मंदिर जी में भगवान महावीर की 64 रिद्धि सिद्धि मंत्रों के साथ बृहद शांति धारा की विधान विधान पूजन के पश्चात भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा चांदी के विमान पर सवार कर नगर में निकाली गई, जिसमें पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र धारण किए थे तो महिलाओं ने केसरिया वस्त्र पहने थे। नगर में निकले भगवान महावीर जी की आरती उतार कर जैन समाज के साथ ही अन्य समाज, संप्रदाय और सामाजिक संगठन में शोभा यात्रा का अभिनंदन किया। शोभायात्रा में महिलाओं ने गरबा नृत्य किया, युवाओं ने रास्ते भर जोरदार जयकारे लगाये।

इसके पश्चात मंदिर जी में भगवान महावीर स्वामी के अभिषेक किए गए जिसमें 4 कलशो से अभिषेक किया गया जिसका प्रथम सौभाग्य चेतन आकाश लहरी परिवार, सुरेन्द्र संभव कठनेरा, अभिषेक अजीत रपरिया, राज आनंद रपरिया परिवार को प्राप्त हुआ । शांतिधारा का सौभाग्य प्रवेश सुरेशचंद्र जैन इंदौर, महेंद्र संजय पाटनी परिवार नै प्राप्त किया। अभिषेक के पश्चात भगवान महावीर स्वामी की आरती उतारी गई जिसका सौभाग्य रविन्द्र राजीव राहुल जैन परिवार को प्राप्त हुआ एवं महिला परिषद के द्वारा भगवान महावीर के पालना झुलाने का आयोजन किया गया जिसमें पालना झूलाने का सौभाग्य प्रथम अमृतश्री परिवार, द्वितीय चेतन लहरि, तृतीय सूरैन्द्र कठनेरा  परिवार को प्राप्त हुआ। पश्चात महिला परिषद ने दीनदयाल रसोई में भोजन वितरण करवाया एवं जैन धर्मशाला में दिगम्बर एवं श्वेताम्बर जैन समाज का सामूहिक वात्सल्य भोज आयोजित किया गया । संध्याकाल में दयोदय गौशाला में समाजजनों गौ सेवा करते हुए गौग्रास गायों को वितरण किया । पश्चात मंदिर जी में भव्य आरती कि गई। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने दयोदय गौशाला के लिए भूसा खरीद हेतु दान कि घोषणा की ।

महावीर जयंती का महत्व

12 साल की कठिन तपस्या के बाद भगवान महावीर को केवल ज्ञान प्राप्त हुआ और 72 वर्ष की आयु में उन्हें पावापुरी से मोक्ष की प्राप्ति हुई। इस दौरान महावीर स्वामी के कई अनुयायी बने जिसमें उस समय के प्रमुख राजा बिम्बिसार, कुनिक और चेटक भी शामिल थे। जैन समाज द्वारा महावीर स्वामी के जन्मदिवस को महावीर जन्मकल्याणक तथा उनके मोक्ष दिवस को दीपावली के रूप में धूम धाम से मनाया जाता है।

क्या है पंचशील सिद्धांत 

जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का जीवन ही उनका संदेश है। तीर्थंकर महावीर स्वामी ने अहिंसा को सबसे उच्चतम नैतिक गुण बताया। उन्होंने दुनिया को जैन धर्म के पंचशील सिद्धांत बताए, जो है– अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अचौर्य (अस्तेय) और ब्रह्मचर्य। महावीर ने अपने उपदेशों और प्रवचनों के माध्यम से दुनिया को सही राह दिखाई और मार्गदर्शन किया। भगवान महावीर ने अहिंसा की जितनी सूक्ष्म व्याख्या की, वह अन्य कहीं दुर्लभ है। उन्होंने मानव को मानव के प्रति ही प्रेम और मित्रता से रहने का संदेश नहीं दिया अपितु मिट्टी, पानी, अग्नि, वायु, वनस्पति से लेकर कीड़े-मकौड़े, पशु-पक्षी आदि के प्रति भी मित्रता और अहिंसक विचार के साथ रहने का उपदेश दिया है।

भगवान महावीर के प्रेरणादायक विचार

● ईश्वर का कोई अलग अस्तित्व नहीं है। बस सही दिशा में अपना पूरा प्रयास करके देवताओं को पा सकते हैं।

● हर आत्मा अपने आप में आनंदमय और सर्वज्ञ है। आनंद हमारे अंदर ही है इसे बाहर ढूंढने की कोशिश न करे।

● हर एक जीवित प्राणी के ऊपर दया करो। घृणा से केवल विनाश होता है।

● खुद पर विजय प्राप्त करो। क्योंकि यह एक चीज लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है।

● सत्य के प्रकाश से प्रबुद्ध हो, बुद्धिमान व्यक्ति मृत्यु से ऊपर उठ जाता है।

विज्ञापन

IMG 20220212 WA0066

Scroll to Top