ब्राऊन शुगर ओर एमडी पाउडर जैसे नशे के सौदागर हरदा पुलिस की गिरफ्त में

ब्राऊन शुगर ओर एमडी पाउडर जैसे नशे के सौदागर हरदा पुलिस की गिरफ्त में

1680799744 picsay


चैन स्नेचिंग के मामले में 3 माह पहले ही जमानत पर आया था एक आरोपी

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । महानगरों में प्रचलित नशे का पाउडर अब हरदा जैसे छोटे से जिले तक अपने पैर फैला रहा है । एमडी पाउडर के चंद मामले विगत माह हरदा जिले में चर्चा का विषय बने हुए है । आज जिला पुलिस ने ब्राउन शुगर सहित एमडी पाउडर के तीन सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसमें से एक आरोपी पर इंदौर तथा हरदा में चैन स्नेचिंग के साथ लूट के मामले दर्ज है और अभी तीन माह पहले ही जमानत पर बाहर आया था ।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया व एसडीओपी अर्चना शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक राजेश साहू व थाना सिविल लाइन के स्टाफ द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र व शहर में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और एमडी पाउडर बेचने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी गणों के कब्जे से 9 ग्राम ब्राउन शुगर, 3 ग्राम एमडी पाउडर, एक अल्टो कार, एक तेज धारदार चाकू जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 / 21 व 8 / 22 तहत दो अलग-अलग प्रकरण दिनांक 5.4.2023 को पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरदा शहर में ब्राउन शुगर व एमडी  पाउडर बेचते थे तथा आरोपियों से जप्त माल के संदर्भ में व स्त्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

आरोपियों के नाम

01.शुभम उर्फ टिकू पित्ता नरेंद्र मालवीय उम्र 27 वर्ष निवासी गुजर बोर्डिंग हरदा 02 रंजीत पिता मस्तान सिंह राजपूत निवासी चौबे कॉलोनी 03 मोहित पिता अशोक मालवीय उम्र 30 साल निवासी गुर्जर बोर्डिंग हरदा।

जप्त सामग्री का विवरण 

एक अल्टो कार mp09ca5915, आरोपियों के कब्जे से  एक  धारदार चाकू, 9 ग्राम 200 मिलीग्राम  ब्राउन शुगर कीमती 30,000 रु एवं 3 ग्राम एमडी पाउडर कीमती ₹10000 ।

1679231255 picsay

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त आरोपियों में आरोपी शुभम उर्फ टिक्कू मालवीय पर इंदौर शहर में चेन स्नेचिंग करने लूट करने के पांच मामले हरदा ब इंदौर में दर्ज है तथा 3 महीने पहले ही जमानत पर आया है। उक्त मामले में सिविल लाइन थाने के उप निरीक्षक संतोष रघुवंशी, उप निरीक्षक आरपी कीर, सहायक उप निरीक्षक संतोष बामने, सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह राजपूत, संदीप कुशवाहा, सुनील गुप्ता, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी प्रधान आरक्षक बृजेश साहू, कुलदीप भदौरिया, आरक्षक प्रदीप मालवीय, आरक्षक राहुल वर्मा, आरक्षक सुनील शर्मा, आरक्षक उमेश पवार, आशीष खादीकर, सैनिक संतोष ओझा, सैनिक पूनम व थाने के समस्त स्टाफ द्वारा कार्यवाही की गयी ।

1679382489 picsay

Scroll to Top